अल्मोड़ा, मई 5 -- लमगड़ा के नाटाडोल में सड़क पर डामरीकरण नहीं होने पर सोमवार को भी ग्रामीण विरोध में डटे रहे। शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया। डीएम को ज्ञापन भेजकर भी जल्द समस्या के निदान की मांग की। सोमवार को भी नाटाडोल के ग्रामीणों शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध जताया। कहा कि नाटाडोल सड़क की हालत लंबे समय से बदहाल बनी हुई है। सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। 2021 के बाद से अब तक सड़क पर डामरीकरण नहीं किया गया है। इस कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से सड़क के सुधारीकरण की मांग के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। ग्रामीणों ने सड़क सुधारीकरण की मांग को डीएम को ज्ञापन भी भेजा। जल्द सड़क नहीं सुधरने पर उग्र आंदोलन के साथ अनशन की भी चेतावनी दी। यहां विक्रम बगड़वाल, पुष्पा आर्या, ज...