चम्पावत, दिसम्बर 7 -- चम्पावत में भंडारबोरा क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी ने भंडारबोरा ग्राम पंचायत में चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी। ग्रामीणों गांव के लिए मंजूर सड़क का संयुक्त सर्वे प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। भंडारबोरा ग्राम प्रधान अशोक कुंवर की अध्यक्षता में चौपाल लगाई। जिसमें पेयजल, संपर्क मार्ग, बिजली आदि स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर विचार विमर्श किया गया। इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के सहयोग से विकास कार्यो को अमलीजामा पहनाए जाने पर आम सहमति व्यक्त की गई। जिला पंचायत सदस्य शैलेश जोशी ने कहा कि क्षेत्र की प्रत्येक समस्या के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। आदर्श जिले के तहत सीमावर्ती गांवों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। चौपाल में क्षेत्र पंचायत सदस्य ...