बागेश्वर, जुलाई 7 -- दुग-नाकुरी तहसील के पलायन गांव में सड़क का मलबा एक आवासीय मकान के छत, आंगन तथा मकान के पीछे भर गया। इससे भवन के साथ घर वालों को जान-माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। पीड़ित परिवार इस समस्या को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचा। यहां लोनिवि के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। पलायन निवासी बिशन गिरी ने बताया कि जुलाई 2024 में लोनिवि ने क्षेत्र में सड़क निर्माण किया। बारिश से सड़क 50 मीटर टूटकर उनके मकान की छत, आंगना तथा पीछे मलबा आ गया है। इससे मकान मो खतरा उत्पन्न हो गया है। एक साल बीत जाने के बाद भी सड़क की मरम्म्त नहीं की गई है। इस बीच क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। इससे खतरा और बढ़ गया है। विभाग से कई बार कहने के बाद भी कोई कार्रवाई आज तक नहीं हो पाई। विभाग बड़ी घटना का इंतजार कर रहा ...