देहरादून, नवम्बर 5 -- नई टिहरी। जाख गांव के ग्रामीणों ने डीएम नितिका खंडेलवाल को शिकायत पत्र प्रेषित कर कुट्ठा-जाख-डोबरा मोटर मार्ग के 3 किलोमीटर रोड़ के डामरीकरण की मांग करते हुए रोष जाहिर किया। कहा कि जिला योजना में प्रस्तावित इस कार्य को सालों बाद भी पूरा नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने कहा सड़क के कारण पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण गांव जाख को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। डीएम को लिखे पत्र में ग्रामीण जयेंद्र पंवार ने अवगत कराया है कि इस सड़क के कटिंग का कार्य वर्ष 2021 में पूर्ण हो गया था। लेकिन आज तक डामरीकरण नहीं किया गया। 2024 में स्थानीय विधायक व डीएम की मौजूदगी में जाख की 3 किमी सड़क को जिला योजना से डामरीकृत करवाने की बात भी रखी गई, लेकिन इस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसका परिणाम है कि सालों बाद पर्यटन की दृष्ट से अहम ...