टिहरी, फरवरी 10 -- मुख्यमंत्री आंतरिक संपर्क योजना के तहत जाखणीधार ब्लॉक में जोगेणा-श्रीकोट ढाई किमी मोटर मार्ग का विधायक किशोर उपाध्याय ने शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था लोनिवि प्रांतीय खंड बौराड़ी के अधिकारियों को समय और गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। सोमवार को विधायक किशोर ने जोगेणा-श्रीकोट मोटर मार्ग नवनिर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 72.57 लाख की लागत से प्रथम चरण के कार्य के तहत लोनिवि इस मार्ग का निर्माण करेगा। सड़क बनने से दो गांव के 200 से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा। विधायक ने कहा कि उनका लक्ष्य है कि इस कार्यकाल में सड़क से वंचित राजस्व ग्राम व तोकों को सडक से जोड़ा जाए। कहा कि सीएम धामी ने उनके प्रस्ताव पर कई सड़कों की स्वीकृति दी है। कहा कि सरकार का फोकस है कि विकास की पहली इकाई सड़क, पानी और बिजली समस्य...