पीलीभीत, अप्रैल 7 -- नब्बे लाख की सड़क की गुणवत्ता पर उठे सवालों के बाद सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया गया। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सपा नेता की फर्म को नोटिस जारी किया गया है। बनाई गई सड़क उखाड़ कर नए सिरे से बनाई जाएगी। बिना बताए हॉट मिक्स प्लांट के बजाए मिक्स आल से शुरू कराए गए निर्माण पर मुख्य अभियंता बरेली अजय कुमार ने भी कड़ी नाराजगी जताई है। पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर कल्याणपुर नहर से दियुरी मार्ग 90.39 लाख से बनाया जा रहा है। बीते दिवस शनिवार को सड़क के कुछ हिस्से पर सीसी तो कुछ जगह कोलकातार चिपकाया जाने का वीडियो वायरल हुआ था। ग्रामीणों ने इसका वीडियो गुणवत्ता विहीन बता कर निर्माण पर सवाल उठाए थे। पूर्व प्रधान देवेंद्र कुमार वर्मा ने भी आरोप लगाया है कि पिछले दिनों लिखित में शिकायत की थी। पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। मिलीभ...