चम्पावत, मई 20 -- लोहाघाट। गलचौड़ा-सुंई शिव मंदिर सड़क का काम अधूरा छोड़ने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। ग्रामीण अधिवक्ता सुधीर चतुर्वेदी का कहना है कि बीते 15 दिन से सड़क में कार्य अधूरा छोड़ा है। सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। मिट्टी धंसने और पानी भरने से दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। इससे ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...