सुपौल, मई 15 -- त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। त्रिवेणीगंज से मधेपुरा जिले के शंकरपुर जाने वाली सड़क से निकलकर शहर के आदर्श मोहल्ले से मेला ग्राउंड जाने वाली सड़क में वर्षों पूर्व बना कल्वर्ट क्षतिग्रस्त हो गया है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। लोगों ने बताया कि यह सड़क काफी महत्वपूर्ण है। शहर के मेला ग्राउंड स्थित सब्जीपट्टी, एएलवाय कॉलेज, अजगैबी काली दुर्गा मंदिर आदि जगहों पर इसी सड़क के माध्यम से अधिकांश लोग आते-जाते हैं, लेकिन मेला ग्राउंड के दलित बस्ती के समीप सड़क में बना कल्वर्ट अब पूरी तरह से टूटने के कगार पर है और किसी भी वक्त धराशायी हो सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। लोगों ने बताया कि इस कल्वर्ट से दोपहिया वाहन तो दूर अब पैदल चलना भी जोखिम से खाली नहीं है। खासकर शाम के समय अंधेरे में कई लोग गिरकर घायल हो चुके हैं।...