बेगुसराय, मई 3 -- मंझौल। अतिक्रमण के कारण मंझौल-गढ़पुरा पथ लगातार सिकुड़ कर हादसों को निमंत्रण दे रहा है। सबसे खराब स्थिति गढखौली स्कूल के पास है। फूस का घर बनाकर, गोबर एवं मिट्टी रखकर फ्लैंक का पूरी तरह अतिक्रमण कर लिया गया है। अतिक्रमण के कारण लोगों को सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। नित्यानंद चौक से हरसाईन पुल तक रोड का अतिक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यह सड़क काफी व्यस्त रहती है। बाईक एवं वाहन चालकों को सड़क के अतिक्रमण से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...