पिथौरागढ़, जून 3 -- अस्कोट, संवाददाता। भागीचौरा-हंशेस्वर सड़क कटिंग का मलबा बेतरती ढंग से कहीं पर भी डाले से जाने ग्रामीणों में रोष है। मंगलवार को ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था की इस लापरवाही से एक मंदिर को खतरा पैदा हो गया है। ग्रामीण एकता मंच के संयोजक तरुण पाल के नेतृत्व में ग्रामीणो ने पीएमजीएसआई के अधिकारियों से मुलाकात की और ज्ञापन दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि भागीचौरा-हंशेस्वर सड़क कटिंग का मलबा जहां मर्जी फैंक दिया जा रहा है। कहा कि पश्मा का देवी मन्दिर धार्मिक आस्था का बड़ा केन्द्र है। मलबे के कारण मंदिर के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। इस संबंध में वह कई सूचना दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी मलबा जगह-जगह फैंका जा रहा है। उन्होंने विभाग से मलबे के निस्तारण के लिए एक डंपिग जोन बनाया जाए और मलबे को न...