कटिहार, जनवरी 11 -- बारसोई। निज प्रतिनिधि शनिवार को चांदपारा पंचायत अंतर्गत बालूपारा के ग्रामीणों ने सड़क कटान की रोकथाम को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कमल सिंह, मोहम्मद तौसीफ ने की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि महानंदा नदी से सटा बालूपाड़ा मदरसा के निकट तेजी से सड़क कटान हो रहा है। विभागीय पदाधिकारी जांच कर जाते है लेकिन काटन की रोकथाम के लिए ठोस उपाय नहीं किया जा रहा है। इतना ही नहीं जल्द से जल्द अगर सड़क को कटान से नहीं बचाया गया तो लोगों को आवागमन की समस्या का सामना करना पड़ेगा। बिहार एवं बंगाल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क नदी में समा जाएगी। विधायक से भी मांग करते हैं कि मुख्य सड़क को कटाव से बचाया जाए। इस अवसर पर कमल सिंह, मोहम्मद असलम, मोहम्मद तौसीफ, युसूफ, मोहम्मद अली, मोहम्मद मुजफ्फर, मोहम्मद अकबर, दुलाल राय, मोहम्मद हुसैन, ...