बेगुसराय, जुलाई 4 -- मटिहानी, एक संवाददाता। गंगा नदी में जलस्तर धीरे-धीरे वृद्धि जारी है। दियारा क्षेत्र में रहने वाले लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। प्रशासन के द्वारा बाढ से पूर्व की तैयारी जोरों पर है। बांध की सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर प्रशासन बढ चढ़कर तैयारी कर रहा है। मल्हीपुर बिंद टोली से बलिया तक गुप्ता लखमीनिया बांध की स्थिति तो बहुत ही बेहतर है। क्योंकि हाल ही के समय में मिट्टी भराई के साथ-साथ सड़क पर कालीकरण कार्य किया गया है। इससे बहुत ही बेहतर है। लेकिन दरियापुर ढाला से आगे कौवाकोल ढाला से चुन चुन सिंह डेरा की तरफ जाने वाली बांध आज भी कच्ची है। बांध पर बिछाई गई ईट गायब हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क कच्ची रहने के कारण बाढ़ के समय परेशानी का सामना करना पड़ता है। बाढ़ के समय इस बांध के समीप माथार, काशीपुर, खड...