मोतिहारी, मई 28 -- मोतिहारी- अरेराज मुख्य पथ के रघुनाथपुर पीपल चौक से होकर बालगंगा दलित बस्ती तक से आगे जाने वाली सड़क की स्थिति काफी जर्जर है। करीब दो किलोमीटर सड़क में आधी ईंट सोलिंग व आधी गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। कच्ची सड़क का पक्कीकरण नहीं होने से आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। आश्चर्य तो यह कि शहरी क्षेत्र के वार्ड 29 से होकर जानेवाली सड़क के दो हिस्से में पक्की सड़क बन चुकी है। लेकिन इस दलित बस्ती से होकर जानेवाली कच्ची सड़क उपेक्षित है। शासन प्रशासन के इस दोहरी नीति से दलित बस्ती के लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय भोला राम, गणेश राम, भागीरथ राम ने बताया कि बरसात के दिनों में तो कच्ची सड़क से वाहन को निकलना तो दूर पैदल भी आना जाना दुश्वार रहता है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क में बने गड्ढे में पानी ...