संतकबीरनगर, जुलाई 24 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के नाथनगर ब्लाक में कुआनो नदी के किनारे बसा मुड़ियारी गांव विकास योजनाओं से काफी महरूम है। गांव में आवागमन सुविधाजनन बनाए रखने के लिए सम्पर्क मार्ग पर लगाई गई इंटरलॉकिंग ईंटें और सीसी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है। तो कुछ रास्ते अधूरे पड़े हुए हैं। महिलाओ के लिए प्रसव केंद्र बना है। इसका का नाम बदलकर आयुष्मान आरोग्य उपकेंद्र हो गया है। लेकिन यहां किसी तरह की सुविधा का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। बुनियादी सुविधाएं मानो गांव वालों के लिए सपना बन गई हैं। शासन से लेकर ब्लाक स्तर तक सरकार विकास का चाहे जितना भी दावा कर ले, लेकिन इसकी जमीनी हकीकत गांवों में पहुंचने के बाद स्पष्ट होती है। यही हाल मुड़ियारी गांव के लोगों का है। यहां के लोगों को चलने लायक कायदे से मार्ग नहीं है। र...