घाटशिला, दिसम्बर 9 -- गालूडीह, संवाददाता। बाघुड़ीया पंचायत के काशपानी गांव के ग्रामीण वर्षों से सड़क और पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। काशपानी गांव लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में बसा है। इस गांव की आधी आबादी सड़क और पानी की समस्या से लगातार जूझ रही है। काशपानी की आधी सड़क पीसीसी बनी हुई है, लेकिन आधी सड़क पूरी तरह से जर्जर है। इस सड़क के किनारे रहने वाले ग्रामीणों का कहना है कि ऐसा लग रहा हमलोग धूल फांक रहे हैं। सड़क खराब रहने के कारण हमेशा धूल उड़ती है, इसके साथ ही साथ सड़क पर चलना कठिन हो गया है। सड़क के खराब होने के कारण इस सड़क पर वाहन चालक लगातार दुर्घटना ग्रस्त हो रहे हैं। सोलर जलमीनार खराब, 40 परिवार को परेशानी इधर, ग्रामीणों का कहना है कि सड़क के साथ-साथ पानी की समस्या भी बड़ी समस्या है। सोलर जल...