मधुबनी, नवम्बर 24 -- मधुबनी । शहर के 13 नंबर गुमटी से गौशाला रोड तक का मुख्य मार्ग पूरी तरह बदहाल हो चुका है। वर्षों से उपेक्षित यह सड़क बरसात के मौसम में तालाब का रूप ले लेती है। हल्की बारिश में भी सड़क पर पानी जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों का चलना बेहद मुश्किल हो जाता है। प्रतिदिन इस मार्ग से हजारों बाइक, ऑटो, चारपहिया और भारी वाहन गुजरते हैं, लेकिन जर्जर सड़क और जलजमाव के कारण दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना रहता है। स्कूल जाने वाले बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह रास्ता सबसे खतरनाक बन गया है। कीचड़ से भरे पानी में चलते समय कई लोग फिसलकर घायल हो चुके हैं। वहीं, गंदे पानी की बदबू और उसमें पनपने वाले मच्छरों की वजह से बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। डेंगू और मलेरिया का डर लोगों में गहराता जा रहा है। आला अफसर गुजरते हैं, पर सड़क ...