मधुबनी, मई 16 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड-4 की लगभग दस हजार की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। यह क्षेत्र पिछले कई वर्षों से सड़क, नाला और जलजमाव जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। स्थानीय लोगों की माने तो इस वार्ड में सड़कों की हालत जर्जर हो चुकी है। कहीं-कहीं तो सड़कें पूरी तरह से टूट चुकी हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यहां के लोग कहते हैं कि इस वार्ड की समस्याओं को देखकर नहीं लगता कि हमलोग शहरी क्षेत्र में रहते हैं। वार्ड-4 के लोगों को सबसे अधिक परेशानी बारिश के मौसम में होती है। जैसे ही थोड़ी भी बारिश होती है, पूरा इलाका जलमग्न हो जाता है। जलनिकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी भर जाता है और कीचड़ फैल जाता है। बच्चों का स्कूल जाना, बुजुर्गों और आम...