रुडकी, सितम्बर 29 -- गणेशपुर में गणेश चौक के पास बनाई जा रही सड़क और नाली में घटिया सामग्री लगाने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। उन्होंने नगर आयुक्त से सोमवार को शिकायत कर मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व नगर अध्यक्ष कलीम खान, सरवन गोस्वामी, विक्की, जयप्रकाश, संदीप, मोहन वीर, संजीव, अमित आदि ने बताया कि गणेशपुर में बन रही सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। सड़क का लेवल भी ठीक नहीं किया गया है। नालियों के चेंबर भी मानकों के अनुरूप नहीं बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि ठेकेदार को मामले की शिकायत की गई तो वह अभद्रता पर उतर आया। ऐसे में स्थानीय लोगों ने नगर आयुक्त से शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी का कहना है कि मामले की जांच के लिए एई क...