देहरादून, मई 15 -- चंद्रबनी वार्ड के विभिन्न क्षेत्र में सड़क और नालियों के निर्माण को लेकर क्षेत्रीय पूर्व पार्षद सुखबीर बुटोला के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल लोक निर्माण विभाग निर्माण खंड के अधिकारियों से मुलाकात की। बताया कि पिछले दो साल से राज्य योजना द्वारा चंद्रबनी वार्ड के कैलाशपुर, पित्थूवाला, अमर भारती, धारवाली, पटियोंवाला, चोयला आदि क्षेत्रों की आंतरिक सड़कों का प्रस्ताव बनाया गया था, जो अभी तक शासन को नहीं भेजा गया। बताया कि क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर की ओर से चंद्रबनी क्षेत्र के आंतरिक मार्गों के निर्माण में अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया, लेकिन अभी तक हाल जस के तस हैं। चेताया कि यदि दस दिन के भीतर प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा गया तो क्षेत्र के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष मदन सिंह, क...