मधुबनी, मई 11 -- मधुबनी । मधुबनी शहर के वार्ड-8 में इतनी समस्याएं हैं कि यह इलाका नगर निगम कम ग्रामीण इलाका जैसा ज्यादा लगता है। यहां से अच्छी सड़कें गांव की होती है। इस वार्ड के सात हजार लोग वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जी रहे हैं। वार्ड में जर्जर सड़कों, जलजमाव और साफ-सफाई जैसी समस्याएं आम हो चुकी हैं। मामूली सड़क और नाले की सुविधा के लिए भी इन्हें अधिकारियों से गुहार लगानी पड़ रही है। नगर निगम की उदासीनता के कारण इन क्षेत्रों की हालत दिनोंदिन बदतर होती जा रही है। यहां के लोगों का कहना है कि उनकी समस्याओं को न तो कोई जनप्रतिनिधि सुनता है और न ही प्रशासन ध्यान देता है। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि हल्की बारिश में ही जगह-जगह जलजमाव हो जाता है। नालों का निर्माण वर्षों से अधूरा पड़ा है, जिससे बारिश का पानी बहकर सड़कों पर फैल जाता है ...