गिरडीह, फरवरी 19 -- तिसरी। तिसरी प्रखंड के लक्ष्मीबथान गांव की एक और प्रसूति आदिवासी महिला की इलाज और सड़क के अभाव में मौत हो गई है। मृतका तिसरी प्रखंड के नयनपुर गांव निवासी तालो सोरेन की 30 वर्षीय पत्नी पानो हेंब्रम थी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम पानो को प्रसव पीड़ा होने लगी थी, किन्तु अस्पताल तक लाने की कोई सुविधा नहीं रहने के कारण लक्ष्मीबथान गांव स्थित मायके में ही स्थानीय स्तर पर पानो का प्रसव कराया गया। लेकिन डिलीवरी होने के बाद पानो की स्थिति बिगड़ने लगी और पानो को असहनीय पीड़ा होने लगी किन्तु लक्ष्मीबथान गांव आने-जाने के लिए सड़क की सुविधा नहीं रहने के कारण एंबुलेंस या कोई भी चार पहिया गाड़ी उक्त गांव तक नहीं आ-जा पाती है। जिसके कारण परिजन खाट पर पानो को टांग कर लोकाय उपस्वास्थ्य केंद्र लाने लगे। तभी रास्ते मे...