सीधी, जुलाई 20 -- मध्य प्रदेश के सीधी की लीला साहू को इलाज के लिए उठवाकर अस्पताल भिजवाने वाले सांसद राजेश मिश्रा के संसदीय क्षेत्र सिंगरौली से एक ऐसा मामला आया जिसने लीला साहू की सड़क मांग को और भी बल दिया है। दरअसल सड़क न होने के चलते एंबुलेंस से अस्पताल न पहुंच पाने के अभाव में गर्भवती महिला ने घर पर ही जुड़वां बच्चे को जन्म दिया था, लेकिन कुछ ही घंटों में एक बच्ची की मौत हो गई। यह पूरा मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी जनपद में आने वाले धानी गांव का है। यह विधानसभा सीट पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राधा सिंह की है। एक बच्ची की मौत और महिला की हालत बिगड़ने पर परिजन बच्ची को खाट पर उसे लिटाकर कीचड़ भरे रास्ते से 2 किलोमीटर पैदल चलकर अस्पताल लेकर गए। यह भी पढ़ें- दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में UPSC एस्पिरेंट ने लगाई फांसी, सुसाइड नो...