सीवान, नवम्बर 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। एमएच नगर थाना के रजनपुरा निवासी किशन सिंह के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार सिंह की सड़क एक्सीडेंट में मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करवाकर बुधवार की रात 9 बजे गांव लाया गया। जैसे ही शव को गांव लाया गया पूरे घर में चीत्कार मच गया। हर कोई इस घटना के बाद शव को देख दहाड़ उठा। वहीं रात में ही परिजनों द्वारा सिसवन स्थित सरयू नदी घाट पर दाह संस्कार किया गया। बता दें कि सीवान सिसवन मुख्य मार्ग पर हुसैनगंज थाने के सहुली टोला फल दुधिया गांव समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटना ग्रस्त हो गई और पेड़ से टकराते हुए खाई में पलट गयी थी। जिसमें वाहन मालिक सह चालक विकास कुमार सिंह की मौत और आधा दर्जन लोग घायल हुए थे। इस घटना में लोगों ने बताया कि मृतक अपने परिवार के लोगों क...