गंगापार, अगस्त 18 -- क्षेत्र के संग्रामपट्टी गांव में न्यायालय के आदेश पर सड़क ऊंची की जा रही है। सड़क ऊंची हो जाने से बारिश का परम्परागत बहाव अवरुद्ध होगा। बहाव के मुड़ने से दर्जनों लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने की संभावना जताई जा रही है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर उचित कार्रवाई की मांग की है। हंडिया के संग्रामपट्टी गांव में हो रहे इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज, मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क ऊंची होने से बरसात के पानी का प्राकृतिक बहाव अवरुद्ध हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के एक व्यक्ति के द्वारा बारिश के पानी के प्राकृतिक बहाव को अवरुद्ध करने के लिए न्यायालय में याचिक दाखिल की गई। न्यायालय के आदेश पर सड़क ऊंची क...