गुड़गांव, दिसम्बर 21 -- गुरुग्राम। रविवार की सुबह गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेसवे क्षेत्र के लिए खास रही। सेक्टर-106 स्थित द प्रेसिडेंशियल सोसाइटी के सामने सड़क उत्सव का आयोजन किया गया। द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम डेवलपमेंट एसोसिएशन द्वारा एक एनजीओ के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में 2,000 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। स्कूली और कॉलेज छात्र, सीनियर सिटीजन, गृहिणियां, कामकाजी लोग, हर वर्ग की भागीदारी ने इसे जन-आंदोलन का रूप दे दिया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई और यह दोपहर 1 बजे तक चला। उत्सव का उद्देश्य केवल फिटनेस को बढ़ावा देना नहीं था, बल्कि शहर के बुनियादी ढांचे से जुड़ी समस्याओं, सामाजिक जागरूकता और नागरिक जिम्मेदारियों पर भी लोगों का ध्यान केंद्रित करना रहा। इसी क्रम में वॉकथॉन, जुंबा, योग सत्र, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और स...