बदायूं, अक्टूबर 6 -- हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव रम्पुरा खुर्द में शनिवार को सड़क उखाड़ने से रोकने पर दो सगे भाइयों पर पड़ोसियों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में धीरपाल और उसका भाई जगपाल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित धीरपाल पुत्र नन्हकू ने बताया कि दो अक्टूबर को वह घर पर था, तभी उसके पड़ोसी दुर्गपाल पुत्र निरंजन सिंह अपने बेटों उपेंद्र उर्फ बिल्लू, योगेंद्र उर्फ विपिन और पुष्पेंद्र के साथ मिलकर घर के सामने पीडब्लूडी की सड़क उखाड़ रहे थे। जब उसने विरोध किया तो कहासुनी के बाद सभी ने एक राय होकर हमला बोल दिया। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र ने फावड़ा, योगेंद्र ने फरसा और दुर्गपाल व उपेंद्र ने लाठी-डंडों से प्रहार कर दिए। जिससे वह और उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख-पुकार ...