सिद्धार्थ, दिसम्बर 26 -- लोटन। क्षेत्र के लोटन-ठोठरी मुख्य मार्ग पर कई जगह पुल के पास सड़क अधूरी होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लक्षीराम, तेज प्रताप यादव, नरेन्द्र यादव, इरशाद आदि ग्रामीणों का आरोप है कि राहगीरों को रास्तों पर चलने में बड़ी परेशानी होती है। ठोठरी तक जाने के लिए लगभग पांच जगह पुल के पास सड़क अधूरी होने से आने जाने में समस्या होती है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क अधूरी होने से परेशानी झेलनी पड़ रही है। काफी दिन हो गया अभी तक पुल के पास सड़क कई जगह नहीं बना है। पूर्व में सड़क अधूरी होने से कई लोग दुघर्टना के शिकार भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने अधूरी सड़क को पूरी कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...