हाजीपुर, मई 4 -- पातेपुर। पातेपुर प्रखंड क्षेत्र के महुआ सुक्की मुख्य मार्ग पर कस्तूरी सराय चौक पर पानी लगने की वर्षों चली आए समस्या से लोग निजात नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय दुकानदारों के द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर लिया गया है। इसको ग्रामीणों ने अनुमंडल अधिकारी को आवेदन देकर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग किया है। ग्रामीणों का कहना है यहां के दुकानदार द्वारा सड़क के अतिक्रमण के कारण नाला निर्माण नहीं हो रहा है। जिसके कारण टूटी सड़क पर पानी की समस्या दशकों से चली आ रही है। इससे लोगों को निजात मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...