मधुबनी, मई 15 -- बाबूबरही,निज संवाददाता। तिरहुता पंचायत अंतर्गत परवतियाटोल गांव में बुधवार को करीब ढाई घंटे तक अफरातफरी मची रही। अतिक्रमित सड़क से नाराज होकर महिलाएं सड़क पर बैठ गयी,जमकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी किया। जीविका समूह की महिलाओं को इटहरवा स्थित महादेवस्थान जाना था लेकिन सड़क अतिक्रमित होने के कारण उनका वाहन नहीं जा सकी। महिलाओं ने बताया कि साल भर से यहां की सड़कों को अतिक्रमित कर लिया गया है जिससे लोगों को आने-जाने में समस्या होती है। अंचल स्तर से साल भर से यह मामला लंबित चल रहा लेकिन अधिकारियों के लापरवाही से यह सुलझ नहीं पा रहा है। महिलाओं और स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोग बीते साल छंटाई कर सड़क को आधा कर दिया और अंचल ऑफिस से सह पाकर पक्का दिवाल बनाकर दरवाजा और घर तक बना लिया। बीडीओ और सीओ को फोन किया ...