मुजफ्फर नगर, जनवरी 10 -- क्षेत्र के दिल्ली पौड़ी व पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली चल रही है जिस कारण आए दिन सड़क दुर्घटनाओ की आशंका बनी रहती है। कई सड़क दुर्घटनाओ के बाद भी प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है । रामराज की टिकोला शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होने के बाद से ही दिल्ली पौड़ी व पानीपत खटीमा राजमार्ग पर गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर ट्राली चल रहे हैं। ओवरलोड ट्रक व ट्रैक्टर ट्रालियों के चलते आए दिन राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। वही ओवरलोड वाहनों के कारण कई सड़क हादसे भी हो चुके है। दो वर्ष पहले पेराई सत्र के दौरान ही ओवरलोड गन्ने से भरा ट्रक थाने के समीप सड़क किनारे लगे विद्युत लाइन की चपेट मै आ गया था इस घटना मे बिजली का खंभा टूटकर स्कूल जाने के लिए बस की इंतजार में खड़े एक छात्र...