झांसी, नवम्बर 6 -- महानगर के प्रत्येक मुख्य मार्ग पर थोड़ी-थोड़ी दूर पर अवैध पार्किंग हो रही है। नगर-निगम, यातायात विभाग, पुलिस एवं सवारी वाहन फेडरेशन भी इस समस्या से परेशान हैं । निश्चित वाहन स्टैण्ड नहीं होने का ही नतीजा है कि जिसका मन जहाँ होता है, वहीं वाहन पार्क कर देता है। कोतवाली के समीप रानी महल जैसे धरोहर वाले स्थान पर भी वाहनों की मनमानी पार्किग लोगों के लिए परेशानी का सवब बन गई है। गोविन्द चौराहा, सुभाष मार्केट के पास, जर्मनी अस्पताल के पास, रतन का कुँआ, होमगार्ड ऑफिस, जीवनशाह तिराहा के पास अवैध रूप से छोटे-बड़े वाहन पार्क हो रहे हैं। झांसी में गलियों में पार्किंग एक बड़ी समस्या बन गई है, जिससे यातायात जाम और निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह मुख्य रूप से हर रोज यहां से गुजरने वाले राहगीरों के लिए परेशानी का कारण ब...