हापुड़, फरवरी 17 -- पीएम ग्रामीण सड़क योजना में निर्माण कराई गई बृजघाट से पलवाड़ा होते हुए बहादुरगढ़ हो या गढ़ से पोपाई गांव के पास मेरठ रोड के गड्ढों से कावड़िए हरिद्वार और ऋषिकेश जायेंगे और पवित्र जल लेकर आयेंगे। सड़क के गड्ढों की चुभन लेकर जाना और आना भारी पड़ेगा। हरिद्वार से जल लेकर शिव भक्त बृजघाट आते है भी लाखों शिव भक्त बृजघाट से जल उठते है। बुलंदशहर की ओर जाने वाले शिव भक्त कावड़िए बृजघाट से पलवाड़ा होते हुए बुलादशहर जनपद में प्रवेश करते हैं। सिस्टम की अनदेखी और लापरवाही के चलते बृजघाट से पलवाड़ा बहादुरगढ़ सड़क में गड्ढों के बीच से गुजरना होगा। इतना ही नहीं तीर्थ नगरी गढ़ के चौपला से पोपाई के पास मेरठ रोड खस्ताहाल है। पिछले कई साल से दो विभागों के बीच अपनी खस्ताहाल में सुधार की बांट जोह रही हैं। एसडीएम साक्षी शर्मा का कहना हैं शिव...