अलीगढ़, नवम्बर 14 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक में विद्युत तंत्र की अव्यवस्थाएं बड़ा मुद्दा बनीं। समिति ने दुर्घटनाओं की रोकथाम और ट्रांसफार्मर सुरक्षा को लेकर अधिकारियों से कड़े सवाल किए। जर्जर पोल, लटकते तार और बिना जाली वाले ट्रांसफार्मरों पर आपत्ति जताकर 15 दिसंबर तक ब्योरा मांगा है। प्रदेशीय विद्युत व्यवस्था संबंधी जांच समिति की बैठक में गुरुवार को अलीगढ़, हाथरस और एटा जिले की विद्युत स्थिति की समीक्षा की गई। हिन्दुस्तान समाचार पत्र द्वारा उठाए गए मुद्दों पर समिति ने विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगी। बैठक में समिति के सदस्य मानवेंद्र प्रताप सिंह ने विद्युत विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शहर और ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह जर्जर पोल, लटकते तार और बिना जाली वाले ट...