गोरखपुर, जुलाई 23 -- गोरखपुर। गोरखपुर नगर निगम की सड़कों पर निराश्रित घूम रहे पशुओं की समस्या पर जल्द ही नियंत्रण होगा। नगर निगम अब इन निराश्रित पशुओं को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ संस्था से अनुबंध करने जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। निगम ने इसके लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की तैयारी की है। अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा ने बताया कि ऐसी संस्था से अनुबंध किया जाएगा जिसके पास प्रशिक्षित स्टाफ और कम से कम आठ पशु पकड़ने वाले वाहन (कैचर वैन) मौजूद हों। पकड़े गए पशुओं को कान्हा उपवन गोशाला में शिफ्ट किया जाएगा और प्रत्येक पशु के अनुसार भुगतान किया जाएगा। ताकि शहर की सड़कों पर ट्रैफिक अवरोध, दुर्घटनाओं और गंदगी जैसी समस्याओं में भी कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...