लखनऊ, अक्टूबर 29 -- लखनऊ नगर आयुक्त गौरव कुमार ने बुधवार को जरहरा और अमौसी स्थित एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटरों का निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवारा पशुओं की समस्या से निपटने के लिए एबीसी सेंटरों का निर्माण नगर निगम की पहली प्राथमिकताओं में शामिल है और इनका समय पर पूरा होना जरूरी है। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने जरहरा स्थित ट्रेनिंग सेंटर के निर्माण की क्वालिटी को बारीकी से परखा और कहा कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और पारदर्शिता के साथ पूरे किए जाएं। गौरव कुमार ने कहा कि एबीसी सेंटर न सिर्फ पशु जनसंख्या नियंत्रण का माध्यम होंगे, बल्कि शहर की स्वच्छता और नागरिक सुरक्षा में भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गायों को पर्याप्त आश्रय देने के लिए आवश्यकता के अ...