रुडकी, अगस्त 6 -- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों पर लगे लोहे के बोर्ड चोरी होने की घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी किए गए दो लोहे के बोर्ड भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि इन मार्गों पर लगे कई लोहे के बोर्ड गायब हैं। इसी दौरान राहुल उर्फ कल्लू निवासी अकबरपुर फाजिलपुर और ताजिम उर्फ कुली निवासी ग्राम तांशीपुर को पकड़ा गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से दो चोरी किए गए लोहे के बोर्ड बरामद हुए, जो झबरेड़ा विधानसभा की सड़कों से हटाए गए थे। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को लिखापढ़ी के बाद कोर्ट में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...