शामली, जुलाई 16 -- श्रावण मास में शिवरात्रि पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, दिल्ली से हरिद्वार जाने वाले कांवड़ियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देर रात दिल्ली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई कांवड़ स्पेशल ट्रेन में भारी भीड़ देखने को मिली। स्टेशन परिसर से लेकर ट्रेन के हर कोच तक कांवड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था। आगामी 23 जुलाई को सावन मास की शिवरात्रि पर भगवान शिव को जलाभिषेक किया जायेगा। शिवरात्रि का पर्व नजदीक आने के साथ ही कांवड़ियों का हरिद्वार जाने का सिलसिला भी तेज हो गया है। अधिकतर कांवडिया ट्रेन में सवार होकर हरिद्वार पहुंच रहे है। जिससे कांवड़ियों के लिए शुरू की गई कांवड स्पेशल ट्रेन में कांवड़ियों की संख्या में दो गुणा इजाफा हुआ है। देर रात्रि शामली रेलवे स्टेशन पर कांवड़ स्पेशल ट्रेन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। ट्रे...