लखीमपुरखीरी, जुलाई 17 -- जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल बुधवार की दोपहर में जिले में पहुंचे। कलेक्ट्रेट सभागार में उन्होंने जिला योजना की बैठक ली। विभागों को मिले बजट, खर्च और कराए गए कामों की समीक्षा की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण में बाधा बने बिजली के खंभों को तुरंत शिफ्ट किया जाए। जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत तुरंत कराई जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि जब तक जनप्रतिनिधि काम की गुणवत्ता की पुष्टि न करें फर्म को बजट रिलीज न किया जाए। प्रभारी मंत्री ने छोटी काशी गोला कॉरिडोर परियोजना को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने को कहा। बाढ़ से पूर्व दवाओं की उपलब्धता और छिड़काव कराने का निर्देश दिया। कूड़ा प्रबंधन एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को प्रभावी ढंग से लागू करने का निर्देश दिया। भूजल सप्ताह के तहत प्रभारी ...