गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। मिलेनियम सिटी गुरुग्राम एक बार फिर गंभीर वायु प्रदूषण की चपेट में है, जिसकी मुख्य वजह नगर निगम के अधिकारियों की घोर लापरवाही और ढुलमुल रवैया है। एक तरफ जहां शहर की सड़कों से मिट्टी के ढेर नहीं उठाए जा रहे, वहीं दूसरी ओर सेक्टर व गलियों में निगम कर्मचारी झाडू तक नहीं लगा रहे हैं। इसके अलावा खुले में कूड़ा जलाने पर भी कोई ठोस रोक नहीं लग पा रही है। प्रदूषण नियंत्रण के उपायों में निगम द्वारा की जा रही खानापूर्ति ने शहर के निवासियों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा दी हैं। निगम की तरफ से रोड स्वीपिंग मशीनों से सफाई करवाने का दावा भी हवाहवाई साबित हो रहा है। निगम के सफाई कर्मचारी भी खानापूर्ति करते हुए सड़कों व गलियों के किनारे लगे मिट्टी के ढेरों को नहीं उठा रहे हैं। जिस कारण वाहनों के साथ भारी मा...