रिषिकेष, जून 20 -- नगर के तमाम क्षेत्रों की सड़कों में निराश्रित पशुओं और अतिक्रमण से जाम की समस्या हो रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। लोक हितकारी परिषद ने नगर पालिका प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की। शुक्रवार को समाजसेवी संस्था लोक हितकारी परिषद के सदस्यों ने नगर पालिका डोईवाला के कार्यालय में अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। परिषद के मंडलीय अध्यक्ष अश्वनी कुमार गुप्ता ने कहा कि नगर की मुख्य सड़कों पर काफी समय से निराश्रित पशु लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं। इनकी वजह से जहां जाम लग रहा है। निराश्रित पशुओं की वजह से पूर्व में बड़ी सड़क दुर्घटना भी घट चुकी है। इसके अलावा सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या भी है। उन्होंने रेहड़ी-ठेली वालों के सत्यापन के साथ शुगर मिल से प्रेमनगर बाजार को जाने वाली सड़क क...