नई दिल्ली, जुलाई 22 -- देश की की सफाई हो या तरक्की, यहां रहने वाले हर व्यक्ति का योगदान होना जरूरी है। आईपीएस के तौर पर देश की सेवा करने के बाद 88 साल के इंद्रजीत सिंह सिद्धू की कहानी करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणा की गाथा है। इस उम्र में भी इंद्रजीत सिंह सिद्धू सुबह-सुबह एक साइकल कार्ट लेकर चंडीगढ़ की सड़कों की सफाई करने निकल जाते हैं। उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने उनका वीडियो शेयर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऐसे शांत योद्धा को सलाम किया है। आनंद महिद्रा ने लिखा, चंडीगढ़ के श्री इंद्रजीत सिंह सिद्धू की यह क्लिप मुझे किसी ने भेजी थी। चंडीगढ़ सेक्टर 49 की शांत गलियों में वह सुबह 6 बजे निकल पड़ते हैं। इंद्रजीत सिंह सिद्धू एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी हैं। एक साइकल कार्ट और अपने कर्तव्य की भावना को लेकर वह धीरे-धीरे चलकर सड़क के किनारे से कूड़ा-कचरा...