नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में धूल से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम ने तैयारी की है। दिल्ली की सड़कों पर निगम एंटी डस्ट ड्राइव शुरू करेगा। इस संबंध में विशेष टीमें तैनात की हैं। निगम स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि ये टीमें सड़कों की निगरानी करेंगी। वहीं, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग मशीनों के जरिए निगम के सभी बारह जोन में सड़कों से उड़ने वाली धूल को कम किया जाएगा। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए सभी जोन की आंतरिक रिपोर्ट भी तैयार होगी। इसके मद्देनजर जिन सड़कों की मरम्मत और नए निर्माण की जरूरत होगी, उस अनुसार आदेश दिए जाएंगे। दूसरे विभागों के अधीन आने वाली सड़कों की रिपोर्ट तैयार कर उन्हें पत्र लिखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़कों की सफाई और धूल प्रदूषण व अन्य प्रदूषण फैलाने वा...