सहारनपुर, जनवरी 13 -- नगर निगम सहारनपुर द्वारा सड़क किनारे और पार्कों में स्थित ऊंचे पेड़ों की सफाई व धुलाई अब अत्याधुनिक फैंटम सुपर कोलॉजी यूरोपीय मशीन से कराई जाएगी। इस मशीन के माध्यम से पत्तियों और तनों पर मौजूद स्टोमेटा (सूक्ष्म छिद्रों) में जमी गंदगी और प्रदूषक तत्वों को हटाकर पेड़ों की ऑक्सीजन उत्सर्जन क्षमता बढ़ाई जा सकेगी। साथ ही, सड़कों, फुटपाथों और निर्माण स्थलों पर उच्च दबाव वाले जल छिड़काव से धूल कणों को भी नियंत्रित किया जा सकेगा। मंगलवार को नगर निगम के गैराज परिसर में दिल्ली की एक कंपनी द्वारा मशीन का डेमो प्रस्तुत किया गया। इस दौरान कंपनी के निदेशक पंकज अरोड़ा ने महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त शिपू गिरि और मुख्य अभियंता (निर्माण) सुरेश कुमार को मशीन की कार्यप्रणाली और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मश...