संभल, नवम्बर 28 -- गुन्नौर तहसील क्षेत्र में छुट्टा गोवंशों की समस्या लगातार विकराल रूप लेती जा रही है। नगर पंचायत गवां से लेकर गांवों तक खेतों से लेकर हाईवे तक बेसहारा गोवंशों के झुंड घूमते देखे जा सकते हैं। हाईवे पर बैठे या अचानक सड़क पर आ जाते ये जानवर आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। जबकि रात के समय ये फसलों को भारी नुकसान पहुंचाकर किसानों की नींद छीन रहे हैं। कस्बा के बाईपास मार्ग पर अक्सर गोवंशों के बड़े-बड़े झुंड बैठे रहते हैं। रात में यही झुंड खेतों में घुसकर फसलें चौपट कर देते हैं। आलू, गेहूं, मटर और सरसों जैसी फसलों को इन पशुओं से भारी क्षति पहुँच रही है। किसान लगातार रतजगा कर फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं। ग्रामीण बताते हैं कि कई बार किसानों पर सांड़ों ने हमला कर दिया। जिससे चोटिल होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। बाजार ...