कटिहार, जून 10 -- कटिहार। मौसम के गर्म तेवर ने शहरवासियों को झूलसा कर रख दिया है। दिन सड़कों पर गर्म हवा, गर्मी और उमस के कारण लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। सोमवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर लू जैसे हालात बने रहे। तेज धूप और उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। सड़कों पर सन्नाटा और बाजारों में सुस्ती का माहौल रहा। वहीं, बिजली की आंखमिचौली ने भी लोगों की परेशानी को दोगुना कर दिया। इस बीच मौसम विभाग ने कहा कि चिलचिलाती धूप और उमस से कटिहारवासियों को जल्द ही राहत मिल जाएगा। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, अगले 48 घंटों के भीतर मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलेगा। आसमान में करीब 30 फीसदी बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी की संभावना बन रही है, जिससे तापम...