फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 18 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अब सड़कों पर झाड़ू नहीं लगेगी और सड़कें भी साफ सुथरी रहेंगी। पालिका में 52 लाख की हाईटेक मशीन आई है जो सड़कों पार्कों से कूड़ा कचरा खींचकर अपने अंदर कर लेगी और डंपर आदि में उड़ेल देगी। मशीन के आने से सड़कों पर झाड़ू लगाने की जरूरत खत्म हो जाएगी और धूल आदि नहीं भी नहीं उड़ेगी। सदर नगर पालिका अब हाईटेक मशीनों का बेड़ा बढ़ा रहा है। हाईटेक मशीनों से शहर की साफ सफाई का काम करता जाएगा। अभी तक मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगती है तो धूल आदि उड़ती है इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शहर की मुख्य सड़कों पर झाड़ू लगाने में भी दिक्कतें होती है। सुबह झाड़ू न लग पाने से कूड़ा कचरा और धूल रहती है जो दिन के समय उड़ती रहती है। लेकिन अब यह बड़ी समस्या दूर होने जा रही है। अब सदर नगर पालिका हाईट...