मैनपुरी, अगस्त 17 -- सड़क सुरक्षा के सारे दावे फेल हो रहे हैं। हर महीने सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े सामने आ रहे हैं उससे तो यही लगने लगा है कि मैनपुरी में सड़क सुरक्षा के नियमों का कोई पालन नहीं हो रहा। लोग बाइक पर हेलमेट नहीं लगा रहे। कार में सीट बेल्ट लगाकर नहीं चल रहे। सबसे बड़ी बात वाहनों की स्पीड पर किसी का काबू नहीं है। ओवर स्पीड वाहनों से हादसों की संख्या बढ़ गई है। हर महीने 30 से 40 लोगों की जान जा रही है। हर माह हो रहे हादसों में 150 से 200 लोग घायल हो रहे हैं। मैनपुरी में सड़क सुरक्षा के दावे फेल हैं। इस बात से अब कोई इनकार नहीं करता। जिला प्रशासन के अधिकारी भी मानकर चलते हैं कि मैनपुरी में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने के लिए लोगों को अत्यधिक जागरूक करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद दुबे बाबा का कहना है कि लोग हे...