भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए गाड़ियों का अधिग्रहण होने के कारण इन दिनों सड़क पर वाहनों की आवाजाही में अचानक कमी आ गई है। वहीं दूसरी ओर आमलोगों की यात्रा का पूरा दारोमदार रेल मार्ग पर आ गया है। आलम यह है कि पिछले चार दिनों से लोकल ट्रेनों में यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। इससे डिब्बों के भीतर पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही है। रेलवे स्टेशन पर इन दिनों रोजमर्रा के यात्रियों की भीड़ में भारी इजाफा देखा जा रहा है। लोकल यात्रियों की संख्या में पिछले चार दिनों में 25 से 30 फीसदी तक की वृद्धि हुई है। सड़कों पर यात्री बसों और छोटे-बड़े निजी वाहनों की संख्या कम होने से यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए सीधे तौर पर लोकल ट्रेनों का सहारा ले रहे हैं। मध्यवर्गीय व्यापारी भी कर...