रुद्रपुर, सितम्बर 12 -- रुद्रपुर। शहर की गलियों और मुख्य सड़कों पर लावारिस पशुओं का जमावड़ा लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अक्सर अचानक सामने लावारिस पशुओं के आ जाने से राहगीर संतुलन खो बैठते हैं। कई बार सड़क पर सांडों की आपसी लड़ाई से भी दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें लोग चोटिल हुए हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि लावारिस पशुओं की समस्या का समाधान किया जाए और इनके लिए समुचित व्यवस्था की जाए। राहगीरों का कहना है कि प्रशासन ठोस कदम उठाए और लोगों को राहत दिलाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...