लातेहार, अगस्त 6 -- लातेहार, बेतला प्रतिनिधि। इन दिनों लातेहार व बेतला की सड़कों पर दर्जनों की संख्या में घूमते लावारिस पशु खतरे का पर्याय बन चुके हैं। मंगलवार को समाहरणालय प्रवेश द्वार के ठीक सामने पशुओं का जमवाड़ा लगा हुआ था। इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों को काफी परेशनियों का सामना करना पड़ा जबकि कई राहगीर दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बचे। इधर बेतला पार्क मेन गेट के पास उस समय दुर्घटना होते-होते बच गई,जब मार्ग पर आमने-सामने से गुजर रहे एक एम्बुलेंस और कार चालक ने इमेरजैंसी ब्रेक लगा अपनी गाड़ी खड़ी कर दी। इसबारे में मरीज को ईलाज कराने मेदिनीनगर ले जा रहे एम्बुलेंस चालक रौशन कुमार ने कहा कि यदि वह आपातकालीन ब्रेक नहीं लगाता तो निश्चित तौर पर दुर्घटना घट जाती। मालूम हो कि पार्क मेन गेट समेत पार्क की चहारदीवारी के इर्द-गिर्द दर्जनों...